रात्रि का प्रथम पहर था. किसान और उसकी पत्नी सोए हुए थे . अचानक आहट से उनकी नींद खुल गयी. उन्हें आभास हो गया था कि घर में कई चोर घुस आए हैं. पत्नी बुरी तरह घबरा गयी. पति ने समझदारी से काम लेते हुए पत्नी से कहा- " सुनती हो घर के पिछवाड़े वाले खेत में जो धन गड़ा है, उसे हम सुबह ही खोद कर निकाल लेंगे. घर में धन सुरक्षित रहेगा."
यह बात चोरों ने सुन ली. वे चुपचाप घर के पिछवाड़े जा पहुंचे और उस खेत को हर तरफ से खोद डाला. सुबह हो गयी किन्तु कहीं कुछ नहीं मिला.
सुबह उठ कर किसान ने पूरा खेत खुदा देखा तो मुस्करा उठा. उसने खेत की मिट्टी समतल की और बीज बो दिए.
उस वर्ष उसकी फसल गाँव भर में सर्वोतम रही. उसने पत्नी से कहा - " यही वह धन था जो जमीन में गड़ा हुआ था."
ज़िन्दगी की सीख :
अचानक विपत्ति आने पर न घबरायें अपितु समझदारी से काम लें.
No comments:
Post a Comment