मा शुचः

भोपाल  ,दिल्ली,   अनुपपुर.रीवा.महासमुंद. सरगुजा,रायपुर,भोपाल। india। मध्य प्रदेश) में जन्म।शुरूआती पढ़ाई गांव खेड़े में हुई समय के साथ महत्तकांक्षाओं ने ज़ोर ड़ाला और बड़े भाई की सिफारिशों के चलते भोपाल पंहुँच गये।कालेज की पढ़ाई भोपाल के सबसे बदनामशुदा लेकिन राजनीति के सबसे चहेते हमीदिया से।टीव्ही और सिनेमा की संगत बचपन से ही इसलिए अफसरशाही की तैयारी के दौर में पढ़ाई में छोड़ ख़ुराफातों में लग गये।पत्रकारिता सीखी ।माखन लाल के लालों में अपना नाम भी शामिल कराया,और पिछले पांच सालों से ख़बरनवीसी में लगे हैं। भोपाल से ही शुरू ख़बरों के इस कारोबार में ई टीव्ही से पत्रकारिता की शुरूआत करते हुए ज़ी 24 घंटे छत्तीसगढ़ तक पहुंचे।ज़ी 24 घंटे छत्तीसगढ़ की सफल लांचिग में सहयोगी । ज़ी 24 घंटे छत्तीसगढ़ में काम करते हुए देश के पांचवें हर साल लगने वाले कुभ "राजिम महाकुंभ" को एक नये कलेवर में लोगों के सामने परोसा। फिर एक बार भोपाल की गलियों ने यादों में सताना शुरू किया तो भोपाल पहुंचे औऱ मध्यप्रदेश -छत्तीसगढ़ के लिए भोपाल से ऑन एयर हो रहे प्रादेशिक चैनल टाइम टुड़े की शानदार लांचिग की।टाइम टुड़े में रहते हुए"अमृत स्नान" जैसी टीआरपी विनिंग सीरीज़ बनाई। नर्मदा के साथ नर्मदा की बात करते हुए दर्शकों को अमरकंटक से अलीराजपुर तक  हर पड़ाव पर लोगों को जोड़ा।। फिलहाल ख़बरनवीसों के बीच झीलों की नगरी भोपाल के ख़बर बाजार की एक नई ......दौर चल रहा है पर फिलहाल इतना ही....

2 comments:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    --
    इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (26-08-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    ReplyDelete
    Replies
    1. डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक..ji ye mera jeevan hai....ha ha ha ha

      Delete